भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी की महिलाओं की वन डे रैंकिंग में एक बार फिर पहले पायदान पर

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिताली राज तीन साल बाद फिर से दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज़ बन गई हैं।
हालांकि भारत यह सिरीज़ 2-1 से हार गया, लेकिन मिताली ने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया।
बता दें की दो मैचों में मिताली ने 72 और 59 रन बनाए।सरे मैच में उन्होंने बिना आउट हुए 75 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई है।
हालाँकि पहली बार वो अप्रैल 2005 में पहले पायदान पर पहुँची थीं जब उन्होंने वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक मैच में नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद मिताली फ़रवरी 2018 में भी पहले स्थान पर रह चुकी हैं।