कर्नाटक में आज से अनलॉक 3.0 की प्रक्रिया शुरु, धार्मिक स्थल, मॉल और दफ्तर खुले

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए अब कर्नाटक में भी आज अनलॉक 3.0 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान राज्य में सार्वजनिक परिवहन, मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। धार्मिक स्थल, मॉल्स, बार और दफ्तर भी खुलेंगे। सभी दुकानों, रेस्तरां, निजी दफ्तरों को कोरोना सम्मत व्यवहार के साथ खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
लेकिन पब, थिएटर और सिनेमा बंद रहेंगे और रात्रि कर्फ्यू भी पहले की तरह रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।
वहीं, सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया है। राज्य में अब भी विवाह समारोह में 100 लोगों को, जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को ही अनुमति होगी। ये दिशा-निर्देश 19 जुलाई सुबह छह बजे तक के लिए ही हैं।