दक्षिणी फिलिपिंस में सैन्य विमान सी – 130 दुर्घटनाग्रस्त, लगभग 85 लोग इसमें थे सवार

दक्षिणी फिलीपींस में आज सुबह एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना सामने आई है। इस विमान में लगभग 85 लोग सवार थे और जिनमें से 15 लोगों को बचा लिया गया है।
इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए सशस्त्र बलों के प्रमुख ने सिरिलेटो सोबेजाना ने कहा कि रविवार को दक्षिणी फिलीपींस में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कम से कम 85 लोग मौजूद थे। इस विमान का नाम सी-130 है, अबतक इस विमान के जलते हुए मलबे से 15 लोगों को बचा लिया गया है।