11 जुलाई को अंतरिक्ष की उड़ान भरेगी भारत की बेटी सिरिसा बांदला

कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अब एक और भारतवंशी बेटी भारत का नाम अंतरिक्ष में रौशन करने वाली है।
भारत के आंध्र प्रदेश के गुंटूर की शिरिसा बांदला रिचर्ड ब्रैंन्सन की स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के अंतरिक्ष यान वर्जिन ऑर्बिट में बैठकर 11 जुलाई को अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाली है। शिरिसा टेक्सास के ह्यूस्टन में पली बढ़ी हैं और उन्होंने पडयू यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिकल एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
फिल्हाल सिरिसा बांदला गैलेक्टिक कंपनी के गवर्नमेंट अफेयर्स एंड रिसर्च ऑपरेशन की वाइस प्रेसिडेंट भी हैं और रिचर्ड ब्रेन्सन के पांच अंतरिक्ष यात्रियों में से एक जो अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली हैं। अपने अंतरिक्ष उड़ान के समय सिरीशा बांदला मैकिस्को से विंग्स रॉकेट शिप की उड़ान की हिस्सा रहेंगी। इस समय वह ह्यूमन टेंडेड रिसर्च एक्सपीरियंस की इंचार्ज भी रहेंगी, ताकि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान एस्ट्रोनॉट्स पर होने वाला असर का अध्ययन कर सकें।