आधी रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, बैठक में उपचुनाव को लेकर विशेष चर्चा

अचानक दिल्ली तलब किए जाने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार देर रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री की यह बैठक गृहमंत्री के आवास पर हुई, जो लगभग डेढ़ घंटे चली। इस बैठक में उत्तराखंड में उपचुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है की इस बैठक में रावत ने गंगोत्री विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। लेकिन आलाकमान के द्वारा सीएम रावत के गंगोत्री विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की बात को लेकर अभी कोई स्पष्टता सामने नहीं आई है।
बता दें कि अप्रैल 2021 में तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था। फिलहाल मुख्यमंत्री रावत लोकसभा के सदस्य हैं, विधानसभा के नहीं। लेकिन मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें विधानसभा का सदस्य होना अत्यंत जरूरी है। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने के लिए हर हाल में छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी होगी क्यो की उनके पास 9 सितंबर तक हीं समय है।
वहीं जनप्रतिनिधित्व कानून 151ए के मुताबिक किसी राज्य में विधानसभा का कार्यकाल की अवधि एक साल से कम होने पर उपचुनाव नहीं कराने का प्रावधान है। हालांकि सांविधानिक संकट की स्थिति में आयोग उपचुनाव करा सकता है।