ब्रिटेन ने शुरू किया post-study वर्क वीजा, गृह मंत्री प्रीति पटेल ने दी इसकी जानकारी

कोरोना की रफ़्तार कम पड़ने और भारत में वैक्सीनेशन की तेजी से चल रही प्रक्रिया को देखते हुए ब्रिटेन के गृह विभाग ने गुरुवार, एक जुलाई, 2021 को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपना नया पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा रूट खाेल दिया है।
इस बात की जानकारी ब्रिटेन के गृह मंत्री प्रीति पटेल ने अपने ट्विटर के जरिए जरिए दिया है।
बता दें की प्रीति पटेल ने पिछले साल ग्रेजुएट रूट वीजा की घोषणा की थी, जो अब इस सप्ताह से आवेदन के लिए खुला है। अंदेशा लगाया जा रहा है की इस वीजा प्रक्रिया से सबसे ज्यादा लाभ भारतीय छात्रों को होने की उम्मीद है। इस से पहले वर्ष 2020 में भी यूके द्वारा 56,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को छात्र वीजा दिया गया था।
https://platform.twitter.com/widgets.jsThe Graduate Immigration route is now open 🧑🎓👩🎓🇬🇧
— Priti Patel (@pritipatel) July 1, 2021
We're helping the best and brightest to stay here & carry on contributing to the UK.
This is another example of how our new points-based immigration system will work for the benefit of the whole country.https://t.co/hopRagyGNT pic.twitter.com/zDvnzVP3AJ