गुजरात में बीजेपी विधायक रिजॉर्ट में जुआ खेलते पकड़े गए, मौके पर कई शराब की बोतलें भी मौजूद

गुजरात के खेड़ा जिले के मटर विधानसभा सीट से बीजपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि वे पावागढ़ कस्बे के पास एक रिसॉर्ट में जुआ खेल रहे थे। स्थानीय पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उनकी तरफ से तुरंत रिजॉर्ट पर छापा मारा गया जहाँ मौके से 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यहाँ से 7 शराब की बोतलें भी जब्त की है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 18 पुरुष और 7 महिला शामिल हैं। ये सभी रिजॉर्ट में जुआ खेल रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी भी शामिल हैं।