इस साल भी नहीं होगी उत्तराखंड होने वाली कांवड़ यात्रा

कोरोना महामारी के मद्देनजर हर साल उत्तराखंड में होने वाली कांवड़ यात्रा को इस साल भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है। शहरी विकास विभाग जल्द हीं यात्रा संबंधी सूचना जारी करेगी।
बता दें की हर साल सावन के महीने में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में कांवड़ियां हर की पैड़ी आते हैं। जहां से गंगाजल लेकर शिवरात्रि पर अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। लेकिन पिछले साल 2020 की तरह इस साल भी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाए हैं।