जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की बैठक आज, जल्द हीं चुनाव कराने को तैयार होगा परामर्श का खाका

राजधानी दिल्ली में आज परिसीमन आयोग की बैठक आज बुलाई गई है। आयोग की अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आयोग के एसोसिएट सदस्यों के रूप में नामित सांसदों के साथ बैठक की तारीख तय की जाएगी। साथ ही विभिन्न पार्टियों के साथ परामर्श का खाका भी तैयार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 जून को हुई सर्वदलीय बैठक में परिसीमन प्रक्रिया को जल्द से जल्द कराने पर जोर दिया था ताकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जा सकें।
आज के इस बैठक में बीते 23 जून को सभी डीसी के साथ हुए संवाद के निष्कर्षों पर विचार किया जायेगा। साथ ही अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त, जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ आयोग के अफसर भी शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार आयोग परिसीमन की प्रक्रिया को अगले दो तीन महीनों में पूरा करने की दिशा में प्रयासरत है। इसके तहत आयोग की टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं तथा आम जन से मुलाकात कर उनकी राय लें
सूत्रों का कहना है कि केंद्र प्रदेश में लेंगे।
वही सूत्रों का कहना है कि केंद्र छह से नौ महीने के भीतर यहाँ चुनाव करा सकती है।