फिरोजाबाद एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, खड़ी स्लीपर कोच बस में डीसीएम ने मारी टक्कर, पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में आज सुबह एक भयंकर हादसा घटित हुआ है, जहाँ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच में डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें की यह हादसा शिकोहाबाद नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर हुआ है, जहाँ एक स्लीपर बस राजस्थान के जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी। इस बस में करीब 40 से 50 सवारियां थीं। सुबह पांच बजे के करीब बस थाना नगला खंगार क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंची थी तभी बस खराब हो गई।
जिसके बाद बस के ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। ड्राइवर और कंडक्टर बस में आई खराबी की जांच पड़ताल कर रहे थेकी तभी पीछे से तेज गति से आई डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में डीसीएम के ड्राइवर रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के ड्राइवर रामसेवक और दो अन्य की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।