
जहां एक ओर कई राज्य कोरोना की लगी पाबंदियों को हटाते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की तीरथ सरकार अभी पूरी तरह ढील देने के मूड में नहीं है। अभी दूसरे राज्यों के लोगों को बिना शर्त देवभूमि जाने के लिए कुछ दिनों तक और इंतजार करना पड़ेगा। उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में तेजी के साथ गिरावट आ रही है। कोरोना के कम होते मामलों के उपरांत राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है। अब कोरोना कर्फ्यू प्रदेश में 6 जुलाई तक लागू रहेगा। वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब दुकानों के खुलने का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर 7 बजे तक तय किया गया है। जबकि पहले 5 बजे तक का था। वहीं अब राज्य में दो दिन यानी शनिवार व रविवार को पर्यटक स्थल भी खोल दिये गए हैं। लम्बे समय से बंद जिम और कोचिंग सेंटर भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोले जाएंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार खोला जाएगा। जिसमें कि मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल होंगे। वही पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार और बुधवार को होगी। इसके अलावा दुकानों को खोलने का समय भी 5 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। उसके साथ अभी चार धाम यात्रा को खोलने का भी निर्णय नहीं ले पाई उत्तराखंड सरकार।