Bihar Deputy CM Renu Devi Renu Devi Residence After rain
बिहार में हुई बारिश ने नीतीश सरकार की पोल खोलकर रख दी । राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश के बाद जलभराव से यातायात अस्त-व्यस्त हो गया। बता दें कि पटना में शुक्रवार पूरी रात गरज के साथ इस मानसून सत्र की सबसे तेज बारिश हुई है। इससे राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है। पॉश इलाकों में घुटने तक पानी लग गया है। बिहार विधानमंडल भी जलमग्न हो चुका है। बारिश से बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के सरकारी आवास का नजारा तालाब जैसा हो गया है। उनका आवास 3 स्टैंड रोड में है। इसे काफी सुंदर बनाया गया है। पटना के वीवीआईपी इलाके की ऐसी सूरत बदली कि कोई पहचान न पाए। पटना की वीआईपी मार्ग की ऐसी हालत होने पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं । मौसम विभाग के मुताबिक पटना में शुक्रवार से 145 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि एक दशक में सबसे अधिक है। लेकिन सरकार की योजना पर जमी खामियों की परतें बारिश ने धो दीं। पूरे सरकारी आवास परिसर में सिर्फ पानी ही पानी है। फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में आंख का इलाज कराने गए हैं। विधानसभा परिसर भी पानी-पानी हो गया है। इसके बाद विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।