
अलीगढ़ शराब कांड के बाद अब उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जलेसर थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो ग्रामीणों की मौत की घटना सामने आई है। जबकि एक अन्य ग्रामीण की हालत अभी भी गंभीर बनी है। पुलिस ने एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है, जबकि दूसरे मृतक का उसके परिजनों ने देर रात अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार रुकवाने पहुंची पुलिस टीम और गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए स्थिति पर काबू पाया। पुलिस पथराव करने वालों को चिन्हित कर रही है।