
बिहार में मौसम विभाग ने तेज बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। :
प्रभावित जिले:
नालन्दा जिला के गिरियक, रहुई, अस्थावां, सरमेरा, बिहारशरीफ, बिन्द,नीव थरथरी में अलर्ट जारी
मुंगेर जिला के मुंगेर सदर, जमालपुर, प्रखंड में अलर्ट जारी
खगड़िया जिला के अलौली, खगड़िया, चैथम, मानसी, गोगरी, बेलदौर , परबत्ता प्रखंड में अलर्ट जारी
लखीसराय जिला के लखीसराय सदर, बड़हिया, पिपरिया, हलसी, चानन, रामगढ़ चैक, सूर्यगढ़ा प्रखंड में अलर्ट जारी
शेखपुरा जिला के शेखपुरा, घाटकुसुम्भा, चेवाड़ा, बरबीघा, शेखोपुर सराय, अरियरी प्रखंड में अलर्ट जारी