
रिलायंस-गूगल ने 5G जियो ‘नेक्स्ट’ किया लॉन्च, दुनिया का सबसे सस्ता फोन होने का दावा

देश में पिछले काफी समय से 5G फोन को लेकर चर्चा चल रही थी। जो लोग 5G का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है। अब आने वाले दिनों में 5G युग शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । गुरुवार को रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बना नया स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च हो गया। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो फोन नेक्स्ट की घोषणा की। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। एंड्रॉयड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है, लिहाजा यह बेहद किफायती होगा। 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से इसकी बिक्री शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि देश को 2G मुक्त 5G युक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाए गए जियो फोन नेक्स्ट पर यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रॉयड अपडेट भी मिलेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नहीं, दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया। हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे लेने के लिए अभी उपभोक्ताओं को कुछ महीने और इंतजार करना होगा।