
हिमाचल प्रदेश की खुबसुरती की झलक दिखाने के लिए वर्ल्ड हेरिटेज साइट (World heritage Site) कालका-शिमला रेलवे सेक्शन से 21 जून से 4 नई ट्रेनों की शुरुआत की है। ये ट्रेनें टॉय ट्रेनों की तरह ही है लेकिन उससे ज्यादा दूरी तय करने वाली होंगी। इस नए शुरुआत की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है।
इन ट्रेनों के जरिये पर्यटकों को पहाड़ों की खूबसूरती निहारने का अवसर मिलेगा और साथ हीं इन नई ट्रेनों की शुरुआत से कोरोना काल में ठप्प पड़े टूरिज्म डेवलपमेंट में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में लॉक डाउन खुलने के बाद अब धीरे-धीरे हिमाचल में पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो चुका है। शिमला आने वाले पर्यटक अक्सर इन ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं और शिमला की खूबसूरती सुंदर मौसम में निहारने की लालसा में पर्यटक ट्रेनों में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। कालका से शिमला तक का ये सफर 103 सुरंगों के साथ एक यादगार एहसास दिलाने वाला है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsपहाड़ों की खूबसूरती देखने वाले पर्यटकों की सबसे प्रिय कालका – शिमला हेरिटेज सेक्शन पर आज से 4 नई ट्रेन शुरु की जा रही हैं।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 21, 2021
यह ट्रेनें पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही यहां आर्थिक गतिविधियों में तेजी लायेंगी, और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभायेंगी। pic.twitter.com/7VgXKy70xA