पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज कांग्रेस का रुख तय करेगा कश्मीर मामलों का समूह

जम्मू-कश्मीर के मामलों में कांग्रेस पार्टी का कोर समूह आज मंगलवार को बैठक करने वाला है।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर पार्टी का रुख तय किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई वाले कांग्रेस के इस समूह में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कर्ण सिंह, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर शामिल रहेंगे।
बता दें की कि प्रधानमंत्री मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है।
सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री के द्वारा आयोजित इस बैठक में जम्मू कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा देने पर राजनीतिक पार्टियों से विचार विमर्श किया जाएगा।
फिल्हाल अभी तक इस बैठक के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी ने अब तक यह तय नहीं किया है कि वह इस बैठक में शामिल होगी या नहीं।
हालांकि इस बैठक से पहले उसने यह कहा है कि केंद्र को संविधान और लोकतंत्र के हित में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए।