
बिहार के औरंगाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में हॉस्टल में रह रही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने हॉस्टल के मालिक राजू कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। इस अपराध को अंजाम देने के बाद राजू कुमार फरार हो गया है।
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि 12 वर्षीया नाबालिग बच्ची दाउदनगर स्थित स्कूल में पढ़ती है। उसके माता-पिता गुजरात में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। हॉस्टल में लड़कियों में एकमात्र वही रहती थी जबकि बाकी छात्र रहते हैं। राजू बीते दो दिनों से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। मौका पा कर छात्रा हॉस्टल से भागकर पुलिस के पास पहुंची और थाने में मामला दर्ज कराया।
पीड़िता के बयान के बाद हॉस्टल के मालिक के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है और अब कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा।