

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आज देर शाम एक घर मेंसिलेंडर से गैस लीक होने पर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।
जब तक आग पर काबू पाया जाता इस हादसे में 13 लोग झुलसे गए। आग में झुलसे लोगों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें की यह घटना सिलेंडर से गैस लीक होने पर हुई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पाकर मंगोलपुरी से पुलिस टीम और 2 फायर टेंडर मौके पर पहुंची जिसके बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।