
राजधानी में तीसरी लहर पर केजरीवाल सरकार की तैयारी- 5000 हेल्थ असिस्टेंट को दी जाएगी ट्रेनिंग

देश में कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार इन दिनों मिशन मोड पर काम कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार 5000 हेल्थ असिस्टेंट को ट्रेनिंग देगी जो डॉक्टरों के साथ काम करेंगे। यह ट्रेनिंग आईपी यूनिवर्सिटी दिलवाएगी।
- इन लोगों को इसके बाद दिल्ली के नौ मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
- इसके लिए 17 जून से ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है। इसकी ट्रेनिंग 28 जून से शुरू होगी।
- 500-500 लोगों का बैच होगा जिसकी दो हफ्ते ट्रेनिंग होगी।
- इस ट्रेनिंग के लिए 12वीं पास युवा योग्य हैं।
आवेदनकर्ताओं की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। पहले आओ पहले पाओ (फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व) के आधार पर ट्रेनिंग होगी।
वहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में तीसरी लहर की तैयारी को लेकरकहा कि दिल्ली को तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारी में लगे हैं और दिल्ली को इस से बचाने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जा रहे हैं, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की व्यवस्था, ऑक्सीजन स्टोरेज की व्यवस्था के साथ कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं।
साथ हीं बीती लहरों में जिस तरह मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी हुई, वैसी तीसरी लहर में न हो इसके लिए हेल्थ असिस्टेंट योजना बनाई जा रही है।