हरियाणा में बच्चों की गर्मी छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाई गई, 16 जून से बच्चों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों की गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी हैं। राज्य सरकार ने यह फैसला कोरोना और ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए लिया गया है। इस दौरान सभी विद्यालयों में स्टाफ रोस्टर के हिसाब से स्कूल आते रहेंगे। वहीं 16 जून से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी और 12वीं की रिजल्ट एक महीने में घोषित होगी।
इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कैबिनेट के बैठक के बाद दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी व निजी स्कूल बच्चों के लिए 15 दिन और बंद रहेंगे। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की समय सारिणी जारी कर दी गई है। उसी के अनुसार शिक्षक बुधवार से बच्चों को पढ़ाएंगे। हालात पूरी तरह सामान्य होने पर ही स्कूलों को खोला जाएगा। अभी जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका भी जताई है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।