शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

Lok Janshakti Party set for split – Five LJP MPs revolt against Chirag Paswan, likely to join JD(U)

लोक जनशक्ति पार्टी में एक बार फिर से दरार, 5 सांसदों ने छोड़ा पार्टी का साथ

पार्टी के पांच सांसद जदयू में हो सकते हैं शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू से अलग होकर जनशक्ति पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद से सीएम नीतीश कुमार और उनके पार्टी के लोग चिराग से नाराज चल रहे थे। इस के बाद चुनाव परिणाम ने भी यह साफ कर दिया कि चिराग की पार्टी की वजह से ही कई जगहों पर जेडीयू की सीटें कम पड़ गई। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी यानी एलजेपी के पांच सांसदों ने पार्टी से अलग होने का निर्णय कर लिया है और ये सभी विधायक जदयू में शामिल हो सकते हैं।
बता दें की इस से पहले भी चार सांसदों के एलजीपी से अलग होने की खबरें सामने आई थी।

पार्टी के पांच सांसदों के अलग होने की सूची में पशुपति पारस, प्रिंस महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: