Bihar: Massive Road Accident occured on NH-31 in Khagaria after Three Vehicles Collided with each other

बिहार के खगड़िया में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन बहनो के टक्कर से करीब आधा दर्जन लोग घायल

बिहार के खगड़िया में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन बहनो के टक्कर से करीब आधा दर्जन लोग घायल

Massive Road Accident in Bihar’s Khagadiya

बिहार के खगड़िया में आज तीन वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी जिसमे करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए । यह टक्कर एक कार, एक बस एवं एक ट्रक के बीच खगाड़िये जिला के पसराहा थाना इलाके में NH-31 पर राकेश होटल के नजदीक की हुई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए एवं सभी कार सवार सहित करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: