आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। आज प्रधानमंत्री के साथ होने वाले इस मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने कल देर शाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर राज्य की राजनीति और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की है।
वहीं प्रधानमंत्री से आज की मुलाकात में महाराष्ट्र सीएम, डिप्टी सीएम अजित पवार और मराठा आरक्षण उप कमेटी के अध्यक्ष अशोक च्वहाण मौजूद रहेंगे। यह मुलाकात आज सुबह 11 बजे 7 एलकेएम में होगी।
बता दें कि एक महीने से भी अधिक समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा समुदाय के लोगों को आरक्षण देने से संबंधित 2018 का आरक्षण कानून खारिज कर दिया था। इस लिए यह मुद्दा आज के इस बैठक के लिए सबसे खास होगा, साथ हीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कई मांग यह भी होगी की राज्य में आए चक्रवाती तूफान ताऊते से हुए नुक़सान की भरपाई के लिए गुजरात की तर्ज़ पर 1000 करोड़ महाराष्ट्र को भी दिया जाए।