
दिल्ली में आज से ऑडी वन से खुलेंगे बाजार और मॉल, 50 ℅ यात्रियों के साथ मेट्रो चलने को तैयार
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी कमी आ गई है और संक्रमण दर घटकर 0.50% पहुँच गया है।
वहीं अब आज से दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है। इस दौरान राज्य में इस तरह की रियायतें दी गई।
जानें आज से क्या खुलेगा, क्या नही।ये खुलेंगे:
- सभी बाजार और मॉल ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10.00 बजे से लेकर रात 8.00 बजे तक खुलेंगे। दुकानों को खोलने का निश्चय नंबर के आधार पर और ऑड-ईवन के आधार पर फैसला होगा।
- सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए वाले अफसर 100 क्षमता के साथ काम करेंगे लेकिन उनके नीचे वाले 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे। इसेंशियल सर्विस से जुड़े विभागों में 100 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे, लेकिन कौन सा विभाग जरूरी सेवा में आता है वह उसके एचओडी फैसला लेंगे।
- सभी निजी दफ्तर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्रॉम होम करेंगे। समय का भी ध्यान उन्हें रखना होगा ताकि एक समय पर ज्यादा भीड़ सड़कों पर न हो।
- स्टैंड अलोन शॉप और जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें रोज खुलेंगी।
- दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चलेगी।
- ई-कॉमर्स की व्यवस्था जारी रहेगी।
ये सब नहीं खुलेंगे :
सलून, जिम, स्पा, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार, एजुकेशनल और कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा और थिएटर, रेस्टोरेंट और बार,
सलून और ब्यूटी पार्लर।