
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से यूजी, पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा

दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से यूजी, पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने वाली है। इस विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए लगभग 2 लाख छात्रों के अंतिम परीक्षा में बैठने की उम्मीद जताई गई है।
खास बात है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से यूजी और पीजी फाइनल ईयर और सेमेस्टर के एग्जाम ऑनलाइन मोड में लिए जा रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व घोषणा के अनुसार, इस बार परीक्षाएं ओपन बुक एग्जाम मोड में आयोजित की जा रही है, जिसे विश्वविद्यालय ने पिछले सालकोविड -19 के महामारी दौरान चुना था।ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी – पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।
वहीं परिणाम को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन (परीक्षा) ने यह साफ कहा है कि परिणाम में तीन महीने तक का समय लगेगा। हालांकि, जिन पाठ्यक्रमों में कम छात्र हैं, उनके परिणामों को पहले अंतिम रूप दिया जा सकता है।