अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर था एक लाख का इनाम

अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि को आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें की ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने लगभग 500 से ज्यादा नंबरों की कॉल डिटेल खंगाले, जिसमें 100 से ज्यादा रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करके जानकारी जुटाई और विभिन्न जनपदों में अपने 100 से ज्यादा मुखबिरों को एक्टीवेट किया।
वहीं कल यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी ऋषि पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख भी कर दी थी, जिसके बाद आज ऋषि को बुलंदशहर बॉर्डर से स्कार्पियो समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
बता दें की अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या 28 मई से अब तक 108 पहुंच चुकी है और अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।