
टीएमसी ने किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत को बुलाया बंगाल, हो सकती है कृषि कानूनों के खिलाफ आगे की रणनीति तय
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसान सरकार से इन कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर अपनी मांग पर अड़े हैं। कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के आते ही यह आंदोलन थोड़ी ठंडी पड़ गई थी लेकिन अब एक बार फिर से पिछले कुछ दिनों में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर खबर यह आई है की भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को 9 जून को तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल बुलाया है। ममता बनर्जी और राकेश टिकैत की इस बैठक में कयास लगाए जा रहे हैं कि किसानों की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
बता दें की ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कई बार आवाज उठाई है। वहीं बंगाल चुनाव के दौरान राकेश टिकैत ने भी बंगाल का दौरा किया था, और नंदीग्राम से टीएमसी के लिए चुनावी कैंपियन किया था।