टीएमसी में एक व्यक्ति एक पद की नीति पर लगी मुहर, अभिषेक बनर्जी बने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आज कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की कार्यकारी समिति की बैठक में संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसके साथ साथ पार्टी में अब एक व्यक्ति एक पद की नीति पर भी मुहर लगाई गई है।
बता दें की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। महिला टीएमसी की अध्यक्ष सांसद काकोली घोष दस्तीदार को बनाया गया है, और अभिनय से राजनीति में आई सायोनी घोष को युवा तृणमूल कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा कुणाल घोष को पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
आज के हुए इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि उनको ध्यान रखना होगा कि पार्टी की छवि को ठोस नहीं पहुंचे। कोई भी मंत्री अपनी मर्जी से लाल बत्ती की इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। उन्होंने नेताओं को कोयला और पशु तस्करी के मामलों से दूर रहने और सोशल मीडिया पर सोच-समझ कर पोस्ट डालने की चेतावनी दी है।