उत्तर प्रदेश के गोंडा में धमाके में ढहा मकान, 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गोंडा के बजीरगंज थाना क्षेत्र में एक मकान में धमाका होने से पूरी बिल्डिंग भरभरा कर ढह गयी। बिल्डिंग ढहने की घटना में करीब 14 लोग मलबे में दब गए है और 7 लोगों की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने दबे हुए लोगों को मलबे से निकाल कर नवाबगंज पीएचसी भेजा भेजा है।
पुलिस को आशंका है कि यह हादसा सिलेंडर ब्लास्ट होने के चलते हुआ है। हादसे में मरने वालों में 2 पुरुष, दो महिला और 3 बच्चों की मौत की खबर है। फिल्हाल बचाव कार्य जारी है।