
देश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है जिसके बाद अब जो लोग कोविन एप चलाना नहीं जानते हैं वो अब एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कोरोना वैक्सीन ले सकेंगे।
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऐसे लोगों के लिए जो इंटरनेट चलाना नहीं जानते हैं और वो टीकाकरण के लिए आसानी से आवेदन कर सकें उनके लिए यह टोल फ्री नंबर की शुरुआत की है। अब लोग 1075 नंबर पर कॉल करके टीकाकरण के लिए समय ले सकेंगे।
गौरतलब है कि ग्रामीण भारत के लोगों की शिकायत थी कि उन्हें एप के कारण खासा परेशानी हो रही है।
इस सुविधा को लोगों तक पहुंचाने के लिए देश में 1075 कॉल सेंटर खोले गए हैं, जहां कोई भी कॉल और टीकाकरण के लिए आवेदन कर सकता है।