नीति आयोग कल जारी करेगा भारत के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) सूचकांक 2021

भारत के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) सूचकांक का तीसरा प्रतिपादन कल यानी 3 जून, 2021 को नीति आयोग द्वारा जारी किया जाएगा। पहली बार सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल(एसडीजी) को दिसंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। तब से यह सूचकांक देश की एसडीजी पर प्रगति को दर्शाता है एवं साथ ही राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की वैश्विक लक्ष्यों पर रैंकिंग करके उनके बीच प्रतिस्प्रधा भी बढ़ता है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार कल डॉ विनोद पॉल (स्वास्थ्य), श्री अमिताभ कांत (सीईओ), सुश्री संयुक्ता समद्दर सलाहकार (एसडीजी) के साथ भारत के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) सूचकांक और डैशबोर्ड, 2020-21 जारी करेंगे।