
सीबीएसई के बाद गुजरात बोर्ड ने भी अपनी 12वीं की परीक्षा रद की

केंद्र सरकार के सीबीएसई की 12वीं परीक्षा रद किए जाने के बाद अब अन्य राज्य भी अपनी परीक्षाओं के बारे में मीटिंग कर रहे हैं या रद कर रहे हैं। कोविड संक्रमण को देखते हुए गुजरात सरकार ने 12वीं की परीक्षा रद करने का फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चूडासमा ने इसकी जानकारी दी। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बाद गुजरात बोर्ड ने बुधवार को 12वीं की परीक्षा कैंसल करने का आदेश दिया। गुजरात कैबिनेट की बैठक में आम सहमति के बाद यह फैसला लिया गया। कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई कि कोविड संक्रमण को देखते इस वक्त बच्चों की सेहत पर रिस्क नहीं लिया जा सकता है। ऐसे माहौल में परीक्षा कराना मुश्किल है। इससे पहले सीबीएसई के एग्जाम कैंसल वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी। वहीं पीएम मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर पीएण मोदी ने कहा, ‘स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम प्राथमिकता है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसे खत्म करना चाहिए। सभी भागीदारों के इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।’