अब दिल्ली में देशी और विदेशी शराब की होगी होम डिलीवरी, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

अब दिल्ली वासियों को शराब के लिए ठेकों पर लाइन लगाने की जरूरत नही होगी। दिल्ली सरकार ने देशी और विदेशी हर किस्म की शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है। इसका ऑर्डर मोबाइल एप या वेब पोर्टल के जरिए कर सकते हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान अप्रैल में जब दिल्ली में लॉकडाउन लगा था तब शराब की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई थी उसी वक्त शराब की कंपनियों ने दिल्ली सरकार से शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की मांग की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला उसे ही देखते हुए लिया है।