उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन को 9 जून तक बढ़ाया, किराना एवं स्टेशनरी दुकानों को फिर से खोलने को मिली अनुमति

उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट के बावजूद राज्य में ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 9 जून की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। हालाँकि, सरकार ने राज्य में कई ढील दी है जिससे कई गैर-आवश्यक सेवाओं की दुकानों को फिर से शुरू करने की अनुमति मिली है।
उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, किराना दुकानें सप्ताह में दो दिन, 1 जून और 7 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। वहीं राज्य में स्टेशनरी एवं किताबों की दुकानें सिर्फ 1 दिन यानी कि 1 जून को खुलेंगी।