बिहार में कोविड से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने दिए जायेगे 1500 रुपये: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको ‘बाल सहायता योजना’ के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।