आईएमए बाबा रामदेव के पीछे पड़ा, जयेश लेले ने दिल्ली में दर्ज कराई शिकायत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव के पीछे पड़ गया है। आखिरकार गुरुवार को आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ दिल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है । इसके बाद अब योग गुरु की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने रामदेव के खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि रामदेव कोरोना के इलाज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जो एक अपराध है। गौरतलब है कि आई एमएके महासचिव डॉ जयेश ने पिछले दिनों एक चैनल में डिबेट के दौरान योग गुरु को चुप करा दिया था। उसके बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ तनातनी चली आ रही है। दूसरी ओर रामदेव के एलोपैथी बयान के खिलाफ देश के कई शहरों में डॉक्टरों ने प्रदर्शन भी किया है। यहां हम आपको बता दें कि बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाकायदा एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बाबा रामदेव के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी। दूसरी ओर आईएमए ने रामदेव को मानहानि का नोटिस भी भेजा है। संघ ने उनसे 15 दिन के अंदर माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं होने पर वह उनसे एक हजार करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति राशि मांगेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने रामदेव पर एक हजार करोड़ का मानहानि का दावा भी किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों योग गुरु ने एलोपैथिक डॉक्टरों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कोरोना के इलाज में एलोपैथिक दवाएं लेने की वजह से लाखों लोग मर गए। हालांकि बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के दबाव के बाद रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया था लेकिन अब आईएमए और बाबा के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है।