
पीएम मोदी कल उड़ीसा और बंगाल में यास तूफान से प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

पीएम मोदी कल शुक्रवार को चक्रवात यास के प्रभाव की समीक्षा करने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी पहले भुवनेश्वर पहुँच कर यास से प्रभावित स्थिति का जायजा लेंगे और समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद बालासोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर के प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण के लिए आगे बढ़ेंगे।
ओडिशा के दौरे के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में भी समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि पिछले 4 दिनों में चक्रवाती तूफान यास ने पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में काफी कहर बरपाया है। लगातार बारिश से ओडिशा-बंगाल के कई जिले जलमग्न हो गए हैं। इस तूफान से नदियों का जलस्तर बढ़ गया और सैकड़ों तटबंध टूट गए। राहत एवं बचाव दल लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं।