Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

COVID19: Roche’s antibody cocktail launched in India

कोरोना महामारी के खिलाफ एक और दवा ‘एंटीबॉडी कॉकटेल’ को लॉन्च किया गया

कोरोना वायरस के खिलाफ पिछले दिनों 2-डीजी लॉन्च की गई थी । यह पाउडर मरीजों में ऑक्सीजन का काम करती है । सोमवार को एक और इस महामारी को रोकने के लिए एक दवा को लॉन्च किया गया है। बता दें कि ड्रग की दिग्गज कंपनी रोश इंडिया व सिप्ला ने भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल लॉन्च की जो कोरोना के खिलाफ जंग में काम आएगी। इसके एक खुराक की कीमत 59,750 रुपये है। सिप्ला और रोश ने संयुक्त बयान में कहा, ‘एंटीबडी कॉकटेल अब भारत में उपलब्ध है । इसकी दूसरी खेप जून मध्य तक देश में आ सकेगी। कुल मिलाकर इससे 2,00,000 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकता है। 1,00,000 पैक के एक पैकेट में दो मरीजों का उपचार हो सकता है। रोश की ओर से विकसित इस कॉकटेल दवा कासिरिविमैब और व वइमदेविमैब को शामिल किया गया है जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस एंटीबॉडी ड्रग के डेटा का निरीक्षण किया था। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में भी इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी।

Relates News