
कोरोना वैक्सीन के 18-44 वर्ष आयु वर्ग वाले लोगों के वैक्सीन के लिए अब CoWin पोर्टल पर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट सर्विस इनेबल कर दी गई है।
इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा दी गई है। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स के लिए ही शुरू की जा रही है।
यह सेवा खासकर उन लोगों के लिए है जिनके पास इंटरनेट या स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं है। सरकार का कहना है कि इससे वैक्सीन की बर्बादी को भी थोड़ा कम किया जा सकेगा।
बता दें की भारत में कोरोना केवैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के तहत 18-44 साल के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। और देश भर में अब तक कुल 19.60 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।