छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले के डीएम रणबीर शर्मा का एक युवक को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के जिलाधिकारी रणबीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मरते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिलाधिकारी रणबीर शर्मा उस युवक से उसका मोबाईल छीनते हैं एवं गुस्से में उसे जमीन पर पटक देते हैं, फिर उसे तुरंत एक थप्पड़ भी जड़ देते हैं। उनका गुस्सा इतने से ही शांत नही होता तो वह साथ में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को उसे पीटने का आदेश भी देते हैं जिसके बाद दो पुलिसकर्मि उस युवक के यूजर डंडे भी बरसाता है। युवक अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करते रहता है पर उसकी वहां कोई नही सुनता।
वीडियो के सोशल मीडिया पर आते हीं लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दिया है। किसी के लिए भी एक जिलाधिकारी के इस तरह के बर्ताव को हजम करना मुश्किल हो रहा है।
हालांकि बाद में जिलाधिकारी रणवीर शर्मा ने एक वीडियो जारी कर अपने इस कृत्य के लिए क्षमा माँगी है। उस विडोयो में उन्होंने कहा है कि उस युवक को जब बाइक रोकने कहा गया तो उसने नही रोका, मुझे चोट भी लग सकती थी। मैंने अपना आपा खो दिया था इसके लिए उस युवक से मैं माफी मांगता हूं ।