Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

Pakistan: Bomb hits at pro-Palestinian rally, killing multiple people

पाकिस्तान में फलस्तीन समर्थकों की रैली के दौरान भयंकर विस्फोट, सात लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को फलस्तीन के समर्थन में आयोजित एक रैली के दौरान बम विस्फोटकी घटना सामने आई है। इस रैली का आयोजन इस्लामिक राजनीतिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-नजरयाती (जेयूआई-एन) ने किया था।
इस विस्फोट में लगभग सात लोगों की मौत हुई है और 13 अन्य घायल है।

इस मामले के बारे में बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ, जब रैली चमन शहर के एक बाजार से होकर गुजर रही थी।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।