पाकिस्तान में फलस्तीन समर्थकों की रैली के दौरान भयंकर विस्फोट, सात लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को फलस्तीन के समर्थन में आयोजित एक रैली के दौरान बम विस्फोटकी घटना सामने आई है। इस रैली का आयोजन इस्लामिक राजनीतिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-नजरयाती (जेयूआई-एन) ने किया था।
इस विस्फोट में लगभग सात लोगों की मौत हुई है और 13 अन्य घायल है।
इस मामले के बारे में बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ, जब रैली चमन शहर के एक बाजार से होकर गुजर रही थी।