
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता अर्जुन सिंह को सीआईडी ने भेजा नोटिस, 25 मई को हाजिर होने का दिया आदेश

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद सियासी जंग शुरू हो गई है।
नारदा स्टिंग मामले टीएमसी के 4 नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब सीआईडी ने बराकपुर के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक मामले में नोटिस भेजा है और बीजेपी सांसद को 25 मई को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें की अर्जुन सिंह 2019 लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और बाद में बैरकपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे थे।
इससे पहले भी पुलिस ने पिछले साल अर्जुन सिंह के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा स्थित आवास पर छापा मारा था।