
दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान तौकते का असर, विभाग ने जताई तेज बारिश के आसार

देश के तटीय राज्यों में दो दिनों की भयावह तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान तौकते अब कमजोर पड़ते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहा है। मंगलवार देर शाम से इस तूफान का असर देश के कई अन्य राज्यों में भी हल्की बारिश तथा हवा के साथ दिखाई पड़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते का हल्का असर अब राजस्थान समेत हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर दिख सकता है। इस दौरान इन जगहों पर कहीं छुटपुट तो कहीं अत्यधिक भारी बारिस हो सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, पूर्वी यूपी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। उत्तर प्रदेश के अतरौली, जट्टारी, खुर्जा, आगरा, जजुआ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मथुरा, राया, बरसाना, नंदगाव में बारिश की संभावना है।