बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

COVID19 Lockdown: Uttarakhand Extends Lockdown till 25th May

उत्तराखंड में लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया गया

उत्तराखंड मेें कोरोना के मामलों में कोई कमी को नहीं देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में दोबारा 18 मई से प्रातः 6 बजे से 25 मई प्रातः 6 बजे तब कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया है।

राज्य में लॉकडाउन के दौरान लागू नियम:

  • इस दौरान राज्य में होने वाले शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों अनुमति होगी, साथ हीं 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट अनिवार्य होगा।
  • मरीज के तीमारदारों को आने जाने के लिये डॉक्टर की पर्ची ही कोविड कर्फ्यू मान्य होगा।
  • अंत्येष्ठि में शामिल लोगों को अनुमन्य 20 लोगो को कर्फ्यू पास अनिवार्य रूप से दिया जाएगा।
  • हेल्थ इमरजेंसी और परिजन मृत्य के मामले में e pass आवेदन पर दिया जाएगा।
  • बैक के अनुरोध पर बैंक अवधि 10 बजे से 2 बजे दिन कार्यविधि की गई है।
  • यही व्यवस्था राज्य कर्मचारी वित्त संस्थान पर भी लागू होगी।
  • हरिद्वार अस्थि विसर्जन 4 व्यक्ति की अनुमन्यता है वाहन के 50% की क्षमता अनुमन्य होगी।
  • सरकारी राशन की दुकान के साथ बेकरी को भी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। 21 मई को परचून ,राशन दुकाने 7 से 10 बजे दिन में खुलेगी।
  • Up की सीमा से उत्तराखंड में आने जाने के लिए पास की अनिवार्यता तो नही होगी परन्तु पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
  • उधोगो के लिये मजजूरों की सुरक्षा और आवागमन के लिये अनिवार्यता के स्थान पर यथा सम्भव कर दिया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: