चक्रवात तौकाते की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री ने बुलाई समिक्षा बैठक
गृहमंत्री अमित शाह तौकाते साइक्लोन पर मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में महाराष्ट्र, गुजरात के सीएम और दादर नागर हवेली, दमन और डीयू के उच्च अधिकारी मौजूद है। न बैठक में गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि साइक्लोन में कोरोना से पीड़ित लोगों के ऊपर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े इसपर विशेष ध्यान देना होगा। अमित शाह ने कहा है कि साइक्लोन में कोरोना अस्पताल में बिजली की सप्लाई ना रुके इसपर ध्यान रखा जाए। साइक्लोन के चलते ऑक्सीजन सप्लाई निर्वाध चलता रहे इसपर भी विशेष ध्यान दिया जाय। बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चक्रवात ‘तौकाते’ को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे।