
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन की अवधि 24 मई तक बढ़ाई गई है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज गाजियाबाद और नोएडा के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान सीएम योगी यूपी में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे।
बता दें कि इस महामारी के दौरान सीएम राज्य में कोविड अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की उपलब्धता को लेकर खुद ही मॉनीटिरिंग कर रहे हैं और इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा के अलावा गाजियाबाद और मेरठ का दौरा कर रहे हैं।