Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

कोरोना महामारी के बाद भी अप्रैल में देश के निर्यात में जारी रहा वृद्धि का रुख

भारत में इस समय जब कोरोना महामारी के चलते लगभग ज्यादातर राज्यों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाकर कोरोना की दूसरी लहर को धीमा करने के प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार जब हर तरफ से कोरोना से निपटने की अपनी नीतियों को लेकर घिर रही है, देश में हो रहे मौतों ने एवं हर तरफ दिखती लाचारी और लाचार सिस्टम ने जब भाजपा के नेताओं की जबान पर ताला लगा दिया है। वहीं आज एक राहत की खबर आई है, जिसके बाद से अब जाकर भाजपा नेताओं में इसका श्रेय प्रधानमंत्री को देने की होड़ से लग जायेगी।

कोरोना महामारी के बाद भी अप्रैल में देश के निर्यात में वृद्धि का रुख जारी रहा, जिसके बाद निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले कुल 195.72% की वृद्धि और वर्ष 2019 में अप्रैल माह की तुलना में कुल 17.62% की वृद्धि रही। वाणिज्यिक वस्‍तुओं के निर्यात में अप्रैल माह में पिछले वर्ष के मुकाबले 160.2% की बढोतरी हुई है।

Relates News