
भारत में इस समय जब कोरोना महामारी के चलते लगभग ज्यादातर राज्यों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाकर कोरोना की दूसरी लहर को धीमा करने के प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार जब हर तरफ से कोरोना से निपटने की अपनी नीतियों को लेकर घिर रही है, देश में हो रहे मौतों ने एवं हर तरफ दिखती लाचारी और लाचार सिस्टम ने जब भाजपा के नेताओं की जबान पर ताला लगा दिया है। वहीं आज एक राहत की खबर आई है, जिसके बाद से अब जाकर भाजपा नेताओं में इसका श्रेय प्रधानमंत्री को देने की होड़ से लग जायेगी।
कोरोना महामारी के बाद भी अप्रैल में देश के निर्यात में वृद्धि का रुख जारी रहा, जिसके बाद निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले कुल 195.72% की वृद्धि और वर्ष 2019 में अप्रैल माह की तुलना में कुल 17.62% की वृद्धि रही। वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात में अप्रैल माह में पिछले वर्ष के मुकाबले 160.2% की बढोतरी हुई है।