
इटावा में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत कई घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में गुरुवार रात भगवानपुरा से बरातियों को लेकर जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह घटना हाईवे के सिरसागंज के कठफोरी चौकी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई जहाँ अचानक सामने से आ रहे एक वाहन आने से अनियंत्रित होकर पलटते हुए पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में स्कार्पियो में सवार बरातियों में से तीन युवकों की मौत हो गई और दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए। पीछे दूसरे वाहनों में आ रहे रिश्तेदारों ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।