तीसरी लहर से पहले उठाया गया कदम,भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का 525 बच्चों पर करेगी ट्रायल

कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर का प्रकोप पूरे देश में जारी है। इस बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है, जिसमें सबसे अधिक बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जताई गई है। तीसरी लहर में ऐसी स्थिति ना हो इसे देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी सीसीजीआई ने 2 वर्ष से 18 वर्ष के आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए ट्रायल की मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब भारत बायोटेक 525 बच्चों पर यह ट्रायल करेगी। यह ट्रायल दिल्लीऔर पटना एम्स, नागपुर केमिस्ट्री ना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत देश के कई विभिन्न मेडिकल संस्थानों में किया जाएगा।